*100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
पाली, 16 जनवरी। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, सहायक निदेशक डॉ. टीना अरोड़ा ने बताया कि 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन द्वारा सहभागिता करते हुए विभाग एवं जिला प्रशासन को निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की संकल्पना के अनुरूप सभी धर्मों के अनुयायियों को जागरूक किए जाने के क्रम में अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को जुम्मा के अवसर पर पाली जिले के महाराणा प्रताप चौराहा स्थित अहमद रज़्ज़ा मस्जिद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मस्जिद में उपस्थित नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मस्जिद के मौलाना कमायूद्दीन की उपस्थिति में नमाज उपरांत लगभग 20 व्यक्तियों को चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, पाली के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर योगेन्द्र सिंह राठौड़, सुपरवाइज़र विनय कुमार एवं प्रिंस सैन, तथा केस वर्कर दर्शन सामरिया द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम एवं पॉक्सो अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही मौलाना कमायूद्दीन द्वारा आश्वस्त किया गया कि मस्जिद कमेटी के माध्यम से समाज में विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


