*’राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर इन्क्यूबेशन सेंटर, पाली में कार्यशाला आयोजित’*
पाली, 16 जनवरी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई-स्टार्ट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर इन्क्यूबेशन सेंटर, पाली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग संयुक्त निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में प्रोग्रामर प्रवीण भाटी ने स्टार्टअप की मौलिक तैयारी, आने वाली चुनौतियों तथा नवाचार के माध्यम से स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन्क्यूबेशन के माध्यम से स्टार्टअप को प्रदान की जाने वाली सहायता, मार्गदर्शन एवं संसाधनों के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया।
इन्क्यूबेशन सेंटर के मेंटर संदीप शर्मा, सूचना सहायक अभिषेक एवं जूनियर डोमेन एक्सपर्ट राजू मेंशन ने स्टार्टअप प्रारंभ करने की प्रक्रिया, पंजीकरण की विधि एवं आवश्यक औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्टअप की बारीकियों एवं तकनीकी नवाचारों के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर स्टार्टअप उद्यमी दिनेश उज्जवल, मोहित, संदीप चौहान एवं भावना पंवार ने अपने-अपने स्टार्टअप की जानकारी साझा करते हुए अनुभव बताए। 12 दिसंबर 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय नवाचार दिवस कार्यक्रम में पाली जिले के 6 स्टार्टअप को कुल 20.40 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है। पंजीकृत स्टार्टअप्स को व्यवसाय विस्तार के लिए समय-समय पर नियमित मेंटरशिप भी उपलब्ध करवाई जाती है।
आई-स्टार्ट राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य उभरते उद्यमियों को मार्गदर्शन, संसाधन एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करना है। वर्तमान में इन्क्यूबेशन सेंटर राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर में संचालित है, जहाँ स्टार्टअप पंजीकरण के पश्चात् इन्क्यूबेटर्स को एक वर्ष के लिए निःशुल्क बैठने की सुविधा प्रदान की जाती है। वर्तमान में इन्क्यूबेशन सेंटर में कुल 143 स्टार्टअप पंजीकृत हैं, जिनमें से 96 स्टार्टअप राज्य स्तर पर चयनित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में आरकेसीएल के जिला समन्वयक, सेंटर प्रभारी सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


