*राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ*
*प्रथम दिवस “ध्यान एवं योग” थीम पर आयोजित*
पाली, 16 जनवरी। राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ गरिमामय वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के प्रमुख कार्तिकेय महाराज, पूर्व प्राचार्य वी. डी. दवे, राजनीति विज्ञान की सह-आचार्य डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी एवं उप-प्राचार्य संगीता आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
शिविर के प्रथम दिवस की थीम “ध्यान एवं योग” रखी गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग एवं ध्यान से जीवन में अनुशासन, आत्मबल तथा सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।
इस्कॉन मंदिर के प्रमुख कार्तिकेय महाराज ने ध्यान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानसिक शांति एवं आत्मिक उत्थान में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। राजनीति विज्ञान की सह-आचार्य डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों से युवाओं को अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्राचार्य वी. डी. दवे ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं स्वदेशी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनीष लोठ एवं मानवी शेखावत द्वारा किया गया। शिविर की व्यवस्थाओं में कार्यक्रम अधिकारी गोमाराम एवं मंजू देवासी का विशेष योगदान रहा। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने योग एवं ध्यान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन तथा सामाजिक चेतना के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


