*आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रभा ने ली बैठक*
पाली, 15 जनवरी। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ओम प्रभा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस, चिकित्सा, नगर निगम, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मेडिकल कॉलेज, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों की तैयारियों को लेकर की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों को आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार आवश्यक संसाधनों, उपकरणों एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कंट्रोल रूम, संचार व्यवस्था, राहत एवं बचाव दल, स्वास्थ्य सेवाओं तथा आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। साथ ही आपसी समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जलदाय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, पुलिस, मेडिकल कॉलेज, शिक्षा आदि विभागों अधिकारीगण मौजूद रहे।
———-
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


