राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ* *प्रथम दिवस “ध्यान एवं योग” थीम पर आयोजित*
पाली हिंदू सेवा मंडल 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 16 जनवरी को हिंदू सेवा मंडल मे शताब्दी समारोह, स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्री रामप्रसाद जी महाराज, जोधपुर द्वारा करवाया गया। (छगनलाल भारद्वाज प्रधान सम्पादक गौतम उजाला पाली, राजस्थान)