best news portal development company in india

पाली दो वर्षिय ANMप्रशिक्षण में45 पदों पर प्रवेश हेतु काऊसंलिग 11 दिसंबर को होगी।

SHARE:

*कॉल लैटर्स डाक द्वारा प्रेषित, कट ऑफ अंको की विज्ञप्ति भी जारी*
*आरक्षित संवर्गो में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी रोस्टर का होगा पूर्ण पालन*

  • पाली, 3 दिसंबर 2025/चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,राजस्थान द्वारा ए.एन.एम. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु जारी की गई प्रवेश विज्ञप्ति के अनुसार ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश हेतु लगभग तीन हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। इनमें से सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट सूचि के आधार पर कुल 45 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर आयोजित होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश हेतु आगामी गुरूवार दिनांक 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय बांगड़ चिकित्सालय परिसर मे संचालित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र पर काउन्सलिंग आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली काउन्सलिंग में कुल सीटों के पांच गुणा अभ्यर्थियों को कॉल लैटर उन्हें डाक द्वारा प्रेषित कर दिये गये हैं तथा काउन्सलिंग में बुलाये गये अभ्यर्थियों की सूचि पाली जिला प्रशासन की वैबसाईट pali.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। डॉ. मारवाल से बताया कि काउन्सलिंग में उपस्थिती के समय सभी को अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने अनिवार्य हे,जिनके अभाव में उन्हें काउन्सलिंग में शामिल नहीं किया जायेगा।
    उन्होंने बताया कि काउन्सलिंग हेतु पांच गुणा बुलाये गये योग्य अभ्यर्थियों (जो ना तो अल्पायु हैं, ना ही अधिक आयु हैं, जो सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण हैं तथा जिन्होंने अगस्त माह के दौरान अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है ) के कट-ऑफ अंको का निर्धारण भी किया जा चुका है,जिसके अनुसार अनारक्षित संवर्ग में 89.00 प्रतिशत तक अंक रखने वाली योग्य अभ्यर्थी काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकती हैं, इसी प्रकार ओ.बी.सी संवर्ग में 88.00 प्रतिशत, एस.सी. में 85.80 प्रतिशत, एस.टी. में 83.60 प्रतिशत, एम.बी.सी. में 85.80 प्रतिशत, ई.डब्ल्यु.एस. में 85.20 प्रतिशत, आंगनवाडी कार्यकर्ता संवर्ग में 47.80 प्रतिशत, आशा सहयोगिनी संवर्ग में 58.80 प्रतिशत तथा केवल एक पैर से दिव्यांग संवर्ग में 45.60 प्रतिशत तक के योग्य अभ्यर्थी काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकती हें, भले ही उन्हें कॉल लैटर डाक द्वारा प्राप्त नहीं हुये हों।
    *काउन्सलिंग के समय रोस्टर की पूर्ण पालना कर आरक्षण का लाभ देय होगा*

    ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली काउन्सलिंग हेतु निर्धारित कमेटी के सदस्यों की अनुशंषा पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी रोस्टर का पूर्ण पालन कर रोस्टर के अनुसार ही आरक्षित संवर्गो को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये 7 सीटें आरक्षित की गई हैं, इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये 5 सीटें,अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिये 9 सीटें, अति पिछड़ा संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 2 सीटें , आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 4 सीटें आरक्षित की गई हैं। उन्होने बताया कि क्षैतिज आधार पर भी आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं,जिसके अनुसार पांच वर्ष के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये 2 सीटें आरक्षित की गई हैं, मॉड्यूल 6 एवं 7 के चतुर्थ चरण तक प्रशिक्षित आशा सहयोगिनियों के लिये 4 सीटें आरक्षित की गई हैं तथा केवल एक पैर से दिव्यांग महिलाओं के लिये भी 2 सीटें आरक्षित की गई हैं।

Gautam Ujala
Author: Gautam Ujala

CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और पढ़ें

पाली हिंदू सेवा मंडल 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 16 जनवरी को हिंदू सेवा मंडल मे शताब्दी समारोह, स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्री रामप्रसाद जी महाराज, जोधपुर द्वारा करवाया गया। (छगनलाल भारद्वाज प्रधान सम्पादक गौतम उजाला पाली, राजस्थान)