best news portal development company in india

संशौधित विशैष गहन पुनः निरीक्षण के तहत नामावलियो का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को।

SHARE:

पाली जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी 2026 के तहत निर्वाचक नामावलियों का संशोधित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिणगना अवधि 11 दिसम्बर तक रहेगी साथ ही मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन व सुव्यवस्थिकरण 11 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। कंट्रोल टेबल का अद्यतन एवं प्रारूप निर्वाचक नामावली की तैयारी 12 से 15 दिसम्बर तक की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसम्बर को, दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक रहेगी।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) में परिगणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों व आपत्तियों का निस्तारण ईआरओ द्वारा समवर्ती रूप से 16 दिसम्बर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के हैल्थ पैरामीटरों की जांच एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि 10 फरवरी 2026 तक होगी तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

————–

Gautam Ujala
Author: Gautam Ujala

CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और पढ़ें

पाली हिंदू सेवा मंडल 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 16 जनवरी को हिंदू सेवा मंडल मे शताब्दी समारोह, स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्री रामप्रसाद जी महाराज, जोधपुर द्वारा करवाया गया। (छगनलाल भारद्वाज प्रधान सम्पादक गौतम उजाला पाली, राजस्थान)