*प्रथम रोवर-रेंजर राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान प्रथम*
*चीफ नेशनल कमिश्नर शिल्ड एवं फ्लैग के साथ राजस्थान लौटा जंबूरी दल*
*पाली जिले के बैंड दल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा जंबूरी में इतिहास*
पाली, 15 जनवरी। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में 9 से 13 जनवरी 2026 तक दूधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवरदृरेंजर जंबूरी में राजस्थान प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग एवं शील्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।
देश के 35 राज्यों से लगभग 11 हजार रोवर-रेंजर्स की सहभागिता वाले इस आयोजन में राजस्थान ने 16 में से 14 गतिविधियों में ‘ए’ ग्रेड एवं 2 गतिविधियों में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किए।
सीओ स्काउट गोविंद मीना ने बताया कि राजस्थान से कुल 981 रोवर-रेंजर्स ने जंबूरी में भाग लिया, जिनमें सर्वाधिक 65 रोवर-रेंजर्स पाली जिले से शामिल रहे।
पाली जिले के चंद्राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोजत रोड के रोवर-रेंजर्स ने बैंड प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। यह दल वर्ष 2016 से अब तक आयोजित पाँच राष्ट्रीय जंबूरियों में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
सीओ गाइड डिंपल दवे ने बताया कि पाली जिले के 6 यूनिट लीडर्स एवं 59 रोवर-रेंजर्स सहित 65 सदस्यीय दल ने जंबूरी में सहभागिता कर जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। जिले के आदर्श ओपन रोवर क्रू पाली द्वारा मारवाड़ी संस्कृति पर आधारित सजाया गया टेंट भी जंबूरी का प्रमुख आकर्षण रहा।
जंबूरी से लौटने पर पाली पहुंचने पर रोवर-रेंजर्स का स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भारत स्काउट गाइड जिला पाली के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा सहित जिला एवं राज्य स्तर के पदाधिकारियों ने दल को बधाई दी।
अवार्ड वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं शिक्षा राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह यादव ने राजस्थान को यह सम्मान प्रदान किया।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


