*सोजत सिटी आये पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद*
पाली, 14 जनवरी। सोजत सिटी में आयोजन श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर इस धार्मिक आयोजन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद एवं पुत्री स्वाति कोविंद के साथ सपरिवार शामिल हुए।
जोधपुर से प्रस्थान के पश्चात पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोजत सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। इसके पश्चात वे श्री पूर्णेश्वर धाम मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत यज्ञाहुति अर्पित की। तत्पश्चात वे पंडाल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन में सम्मिलित हुए।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व के साथ एकादशी का भी संयोग है। इस शुभ अवसर पर कथा वाचक श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज एवं उनकी पुत्री स्वाति कोविंद का जन्मदिवस मकर संक्रांति के दिन होने के कारण उन्होंने दोनों को एक साथ शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान, उपखण्ड अधिकारी मसिंगाराम, पुलिस प्रशासन का जाप्ता समेत श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


