पालीए 26 नवम्बर। पशुपालनए गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 5 व 6 दिसम्बर को पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 5 दिसम्बर को बागरा जालोर से प्रस्थान कर सांय 7ः30 बजे सुमेरपुर पहुचेंगें तथा रात्रि विश्राम करेंगें। 6 दिसम्बर को र्प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सुमेरपुर की साधारण सभा में भाग लेगें तथा दोपहर 1 बजे वकील मंडल सुमेरपुर द्वारा न्याय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेगें। वे 2 बजे सुमेरपुर से पाली के लिए प्रस्थान करेगें तथा 3 बजे पंचायत समिति पाली की साधारण सभा में भाग लेगें। सांय 6 बजे पाली से जयपुर के लिए र्प्रस्थान कर जायेगें।
…….
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


