पाली, 01 दिसंबर 2025/विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर पाली मारवाड़ नेटवर्क द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एआरटी सेंटर व जिला कारागृह में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम किए। विश्व एड्स दिवस थीम व्यवधान पर काबू पाना और एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन बताया कि किसी भी बाधा के बावजूद एचआईवी सेवाएँ बाधित नहीं होनी चाहिए। व्यवधान पर काबू ही एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन समाज में ऐसे व्यक्तियों की प्रति जो सोच है। उसको बदलना होगा। ऐसे पीड़ित व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर समय-समय पर जांच व इलाज उपलब्ध करवाना। कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबिन बांधकर एआरटी सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ कैलाश परिहार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी स्टाफ को और अधिक जागरूकता का निर्देश दिया गया, जिससे समाज में इसके संक्रमण को रोका जा सके तथा संक्रमित रोगियों को समय पर इलाज मिल सके डॉ नूरेन मिर्जा द्वारा बताया गया किस तरह गर्भवती महिलाओं द्वारा सक्रमण में कमी लाई जा सकती है तथा उन्हें जागरूक करने का संदेश दिया। डॉ प्रवीण जी गर्ग द्वारा बताया गया कि एचआरजी हाई रिस्क ग्रुप जैसे की ट्रकरस माइग्रेट्स सेक्स वर्कर आदि की वजह से एचआईवी क्लाइंट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो विशेष कर उन्हें काउंसलिंग कर जागरूकता के माध्यम से कंट्रोल में करने का प्रयास किया जाए। उसी के साथ एआरटी सेंटर नोडल अधिकारी डॉ इरम फैजी ने बताया गया कि पाली के अंतर्गत एचआईवी को लेकर बताया गया समय समय पर सभी क्लाइंट की जांच और आदि सरकारी स्कीम से क्लाइंट को जोड़े रखना व उसी के साथ प्रत्येक क्लाइंट से होम विजिट कर माध्यम से टीम अपना सपोर्ट प्रदान करती है। एचआईवी के साथ जी रहे क्लाइंट परिवार के लिए पाली में पाली मारवाड़ नेटवर्क संस्थान और मरुधर सेवा संस्थान पॉजिटिव यूथ नेटवर्क, साथी सेवा संस्था आदि अपनी सेवाए देते है। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर केंडल जलाकर एचआईवी से जिन्होंने अपनी जान गवा दी उन्हें श्रदांजलि अर्पित की गयी। इस कार्यक्रम के तहत बांगड़ परियोजना समन्वयक कांतिलाल, डाटा मैनेज़र नरेश वैष्णव, काउंसलर रामराज, यूथ नेटवर्क से नेहा भाटी, सुनीता वैष्णव व मरुधर सेवा संसथान से वंदना तानिया, राजूराज कंवर, ओमाराम, पूजा, संदीप, स्टाफ नर्स प्रकाश किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


