*पाली पंचायत समिति सभागार मे बीएलओ एवं बीएलए के लिए हुआ विशेष प्रशिक्षण का आयोजन*
पाली, 2 दिसम्बर। निर्वाचन निर्वाचन विभाग की ओर विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र के पाली पंचायत समिति सभागार मे निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियांे एवं बूथ लेवल अभिकर्ताओं को चार सत्रो में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत कई बूथ लेवल अधिकारियों ने बी.एल.ए. एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओ एवं मतदाताओ के सहयोग से अपना कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया है तो कई अपने लक्ष्य के बेहद नजदीक हैं जो एक सराहनीय कार्य हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ एव बीएलए निर्वाचन कार्य की मुख्य कड़ी है जिनके सहयोग के बिना कार्य पूर्ण हो ही नहीं सकता। उन्होने बीएलओ से गणना प्रपत्र का कार्य पूर्ण कर लक्ष्य अर्जित करने की बात कहीं।
*चार सत्रों में दिया विशेष प्रशिक्षण*
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राणावत ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ एवं बीएलए को चार सत्रों में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम सत्र में पाली तहसीलदार कल्पेश जैन के सानिध्य मे मास्टर ट्रेनर प्रदीप कच्छवाह एवं गणपतलाल पन्नू ने भाग संख्या 56 से 85, द्वितीय सत्र मे नायब तहसीलदार पाली बाबूलाल चौहान के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर पंकज पंवार एवं कल्याण सिंह टेवाली ने भाग संख्या 86 से 115, तृतीय सत्र मे नायब तहसीलदार चुनाव पाली सुरेन्द्र पाण्डे के निर्देशन मे मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण सिंह एवं निरंजन त्रिवेदी ने भाग संख्या 166 से 155 तथा चतुर्थ सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिलीप करमचंदानी के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश कुमावत एवं मुकेश जागरीवाल ने भाग संख्या 156 से 203 तक के बीएलओ एवं बीएलए को विशेष प्रशिक्षण दिया।
*उत्कृष्ठ कार्य पर थप थपाई बीएलओ की पीठ*
प्रशिक्षण के दौरान विशेष पुनरीक्षण अभियान के कार्य के बेहद नजदीक पहुंचने वाले बीएलओ भगवानदास बाबानी, धर्मेन्द्र सोलंकी एवं अरूण कुमार के उत्कृष्ठ कार्य पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी ने उनकी कार्यकुशलता पर पीठ थप थपाई। इस मौके पर राम किशोर साबू, निर्वतमान पार्षद अशोक शर्मा, रामचन्द्र, प्रमेन्द्र सिंह परिहार, ललित कुमार दवे, अनिल नामा, रमेश अणकिया, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, राजेश कुमार सैन, सवाई सिंह राजपुरोहित, भवानी सिंह, लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी, पारसराम, सुरेश चौधरी, अनिता पारीक समेत राजनैतिक दलो के बूथ लेवल अभिकर्ता, बीएलओ एवं निर्वाचन से जुडे कार्मिक मौजूद रहे।
—————
Author: Gautam Ujala
CHHAGAN LAL BHARDWAJ, Chief Additor, Pali( Rajsthan) mo-95090 70217


