कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के सियरहा टोला में सोमवार को एक नवजात शिशु मिला। आशंका है कि जन्म के बाद किसी ने उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया था।
सुबह के समय, गांव की निवासी अर्चना देवी पत्नी उपेंद्र राजभर नहर किनारे से गुजर रही थीं, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि नाल सहित एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था। अर्चना देवी ने तुरंत बच्चे को उठाया और अपने घर ले आईं।

परिजनों की मदद से नवजात को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तमकुहीराज पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चाइल्डलाइन और पुलिस टीम ने नवजात को रविंद्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर करवाया।

चाइल्डलाइन की टीम बच्चे के इलाज की निगरानी कर रही है। डिबनी बंजरवा चौकी प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि अज्ञात नवजात मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। चाइल्डलाइन की टीम ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा है।







